मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सोमवार शाम को एयरपोर्ट रोड पर शिक्षक नगर इलाके में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। घटना उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार ट्रक का अचानक बैलेंस बिगड़ गया और उसने सड़क किनारे खड़े लोगों और कई वाहनों को टक्कर मार दी।
बता दें कि इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 से 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है।
ट्रक हुआ बेकाबू
सूत्रों के मुताबिक यह हादसा अंकित होटल से गीतांजलि अस्पताल के बीच सड़क पर हुआ। ट्रक बेकाबू हुआ और कई ई-रिक्शा सहित अन्य वाहनों को टक्कर मार दी। एक युवक ट्रक के अगले हिस्से में फंस गया और आग लगने से उसका शरीर जल गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह युवक को ट्रक से निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। पुलिस जांच से सामने आया है कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
यह हादसा एक बार फिर इंदौर शहर की सड़कों पर बढ़ती रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर गंभीर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोग अब एयरपोर्ट रोड पर ट्रैफिक नियमों के कड़े पालन और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
ये भी पढ़ें: आधार रिजर्वेशन टिकट बुकिंग के लिए हुआ अनिवार्य, 1 अक्टूबर से लागू होगा नया नियम