जल्द शुरू होंगी 50 इलेक्ट्रिक बसें, 150 और बसें मिलेंगी केंद्र से
- इसी महीने 50 नई इलेक्ट्रिक बसें इंदौर की सड़कों पर दौड़ेंगी।
- केंद्र सरकार की पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत 150 और इलेक्ट्रिक बसें पहले चरण में मिलेंगी।
- इन बसों के लिए नायता मुंडला और देवास नाका पर दो इलेक्ट्रिक बस डिपो बनाए जाएंगे, जिसकी फंडिंग केंद्र और राज्य सरकार करेंगी।
इंटरसिटी रूट्स पर शुरू होंगी इलेक्ट्रिक और एसी लग्जरी बसें
बैठक में यह भी तय हुआ कि इंदौर से इन शहरों के लिए 26 इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन जल्द शुरू होगा।
- उज्जैन, भोपाल, खरगोन, सेंधवा, खंडवा, बुरहानपुर, रतलाम, धार-मांडव, महेश्वर
- इन सभी बसों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए बसों में एसी और अन्य आधुनिक सुविधाएं होंगी।
- इंदौर में अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की बैठक हुई।
रक्षाबंधन पर बहनों को FREE BUS – Khaber aaj ki
रक्षाबंधन पर महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं के लिए सभी शहर बसों में नि:शुल्क यात्रा की घोषणा की है। वहीं, AC बसें और नए रूट्स के लिए भी पूर्व में पूरी हुई टेंडर प्रक्रिया के आधार पर इन रूट्स पर जल्द AC बसें चलेंगी।
- इंदौर से कोटा
- इंदौर से मंदसौर होते हुए नीमच
- इंदौर से जीरापुर
- इंदौर से सोयत कला
इन रूट्स पर फिर टेंडर बुलाए जाएंगे
- इंदौर से राजकोट (सूरत के रास्ते)
- इंदौर से रायपुर (नागपुर के रास्ते)
- इंदौर से जयपुर, ग्वालियर, कानपुर (झांसी के रास्ते)
- इंदौर से अहमदाबाद, उदयपुर, पुणे, मुंबई
- इंदौर से अयोध्या, वाराणसी, नई दिल्ली
- इंदौर से दमोह, बांसवाड़ा, भूसावल, शहडोल
महिलाओं को FREE BUS – Khaber aaj ki
डबल डेकर बस खुद खरीदेगा निगम
दो बार टेंडर निकलने के बावजूद किसी कंपनी ने डबल डेकर बस खरीदने में रुचि नहीं दिखाई। अब फैसला लिया गया है कि AICTSL/निगम खुद ही बसें खरीदेगा। बैठक में इंदौर-भोपाल के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए EOI (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) मंगाने का निर्णय भी लिया गया है।
ई-बाइक्स से लास्ट माइल कनेक्टिविटी होगी बेहतर
शहर में ई-बाइक शुरू करने पर भी विचार किया गया, ताकि मेट्रो, बस या अन्य सार्वजनिक परिवहन से उतरने के बाद लोगों को उनके अंतिम गंतव्य तक पहुंचने में सुविधा हो सके।
ALSO READA TRHIS – Trumph ने भारत पर 50% Tariff लगाया ,थोपा 25% अतिरिक्त टैक्स