Indresh Upadhyay Wedding: उत्तर प्रदेश के वृंदावन के चर्चित कथावाचक पंडित इंद्रेश उपाध्याय जी कल 5 दिसंबर को जयपुर में विवाह के बंधन में जुड़ने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि, उनकी दुल्हन हरियाणा के यमुनानगर की रहने वाली शिप्रा शर्मा हैं। शिप्रा का परिवार अभी पंजाब के अमृतसर में रहता है। वहीं, उनके पिता श्री हरेंद्र शर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस में DSP रह चुके हैं।
बता दें कि शादी का शुभ मुहूर्त सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक है।जगह है जयपुर के दिल्ली रोड पर स्थित लग्जरी होटल ताज आमेर है। वहीं, शाम को उसी होटल में भव्य रिसेप्शन भी रखा गया है।
शादी में देश विदेश के बड़े संत–महंत और कथावाचक भी शामिल होंगे।
- बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी शामिल हैं
- मूलक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज
- कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी
पुंडरीक गोस्वामी जी - बॉलीवुड सिंगर बी प्राक
और जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर के महंत अंजन गोस्वामी जी और साथ ही सरस निकुंज के बड़े भैया जी भी शामिल हैं।

शादी का निमंत्रण
बता दें कि को चर्चित कथावाचक पंडित इंद्रेश उपाध्याय जी की शादी का निमंत्रण कार्ड बहुत ही खास है। जिसमें वैदिक आध्यात्मिक थीम है। साथ ही श्रीनाथजी की अद्भुत तस्वीर भी छपी है। बताया जा रहा है कि निमंत्रण कार्ड के साथ मशहूर मंदिरों का प्रसाद भी भेजा गया है। जिसे राधारमण जी की मिश्री, इलायची, तुलसी, लड्डू और नाथद्वारा के श्रीनाथजी का आशीर्वाद।
धूमधाम से रस्में
प्रसिद्ध कथावाचक पडित इंद्रेश उपाध्याय जी की शादी की सभी रस्में धूम–धाम से हो रही हैं।
जान–पहचान
इंद्रेश जी और शिप्रा एक-दूसरे को पहले से जानते हैं।दोनों परिवारों में पहले से गहरी जान-पहचान थी, जो अब रिश्तेदारी में बदल गई है।
ये भी पढ़ें: Soaked Raisins Benefits: सर्दियों का सुपरफूड, भीगी हुई किशमिश के 5 जबरदस्त फायदे



