चीन ( China )ने 82 देशों, अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन और अफ्रीकी संघ को राहत प्रदान करने की घोषणा की है। चीन ठोस कदमों से मानव समुदाय के साझे भविष्य के निर्माण के लिए एक बड़े देश की जिम्मेदारी उठा रहा है।
कोविड-19 (covid 19) महामारी विश्व में फैल रही है। चीनी डॉक्टर अनेक तरीकों से इस महामारी के वैश्विक मुकाबले में भाग ले रहे हैं। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये विदेशों को चीन के अनुभवों से अवगत कराया और कुछ डॉक्टर चीनी राष्ट्रीय राहत टीम में शामिल कर विदेशी समकक्षों की सहायता कर रहे हैं। उनकी भूमिका को विश्व भर में प्रशंसा मिली है।
नोवेल कोरोना वायरस covid 19 virus से गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों के इलाज के बारे में चीनी विशेषज्ञ चुंग नानशान और उनकी टीम ने अनेक बार अमेरिकी हार्वड विश्वविद्यालय के चिकित्सा कॉलेज के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर अपने अनुभवों को साझा किया।