इंडियन फुटबॉल लीग के रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने दमदार बढ़त बना ली है।
अभी तक की अपडेट में हैदराबाद 4-0 से आगे है।
बता दें कि अभी हैदराबाद तालिका में पांचवे नम्बर पर है।
ऐसे में हैदराबाद पूरी ताकत से इस मुकाबले को जीतना चाहता है।
हैदराबाद और केरल के बीच मुकाबला हमेशा ही रोमांचक होता है।
इन दोनों के बीच पिछला मैच 27 दिसम्बर को हुआ था।
उस मैच में भी केरल को 2-0 से जीत मिली थी।
मैच के दौरान दोनों टीमो के फैन भी आपस में भिड़ गए थे।
ऐसे में ये मुकाबला खिलाड़ियों के साथ साथ फैन्स के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है।
हमेेेशा से देखने मे यही आता है कि केरल की टीम हैदराबाद पर भारी पड़ती है।
लेकिन इस मैच में हैदराबाद पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए 4-0 की बढ़त बना ली है।
हालांकि मैच के पहले हैदराबाद के कोच मैनुअल मारकेज ने भी कहा था कि
हम केरल ब्लास्टर्स को हल्के में नहीं लेंगे।
और हमारी कोशिश टॉप-4 में रहने की है।
वैसे तो हैदराबाद की टीम में भी काफी दमदार खिलाड़ी हैं।
लेकिन टूर्नामेंट में कुछेक को छोड़कर बाकी ने फ्रेंचाइजी को निराश ही किया है।
वहीं दूसरी ओर केरल की टीम में बड़ा नाम ना होते हुए भी उसने अच्छा खेल दिखाया है।
जो वाकई तारीफ के काबिल है।
पिछले मैच में जब दोनों टीमें आमने सामने आई थी
तब भी दोनों के बीच कांटे का मुकाबला था।
लेकिन कुछ समय बाद केरल के खेल से मामला एकतरफा होने लगा था।
तभी 45वे मिनट में हैदराबाद को भी बराबरी का मौका मिला था।
लेकिन टीम इस मौके को भुना नही पाई और मैच केरल के पाले में चला गया।
आज के मैच में भी केरल ने काफी हद तक मैच पर पकड़ बनाने की कोशिश की है।
लेकिन दूसरे हाफ के बाद हैदराबाद भी काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है।