अपने वोट का ज़रूर करे इस्तेमाललोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान रविवार को होना हैं।
ऐसे में मुस्लिम मसाजिद कमेटी ने लोगों से आग्रह किया है की वो सभी वोट करें। दरअसल रमज़ान के चलते उम्मीद जताई जा रहीं थी के मतदान में काफी गिरावट हो सकती हैं। इसी बीच मुस्लिम मसाजिद कमेटी ने लोगों से अपील करते हुए कहां की अपने वोट का हक़ ज़रूर इस्तेमाल करें, क्यों के यह हक़ आपको भारत के आईन -संविधान- ने दिया हैं।
मालूम हो कि शहर क़ाज़ी सैयद मुश्ताक अली नदवी, शहर मुफ़्ती मुहम्मद अबुल कलाम कासगी, नायब क़ाज़ी सयैद बाबर हुसैन नदवी, नायाब मुफ़्ती शहर रईस अहमद खा कासमी और नायाब मुफ़्ती जसीम दाद खा ने खास वोट देने की अपील की।
साथ ही एक पर्चा भी निकलवाया गया जिसमें कहां गया कि अपना कीमती वोट डाल कर अपनी सही राय का इज़हार फरमाये और मुल्क के जम्हूरी निज़ाम में मुआविन व मददगार बनें।
इसके अलावा कहां गया की जो भी रमज़ानुल मुबारक में खैर का काम करेगा उसका सवाब मिलेगा। वोट दाल कर अपनी राय का इज़हार करना भी खैर का काम हैं। रोज़े की वजह से इसमें कोताही न करें। सुबह ठंडे वक़्त में वोट देकर फारिग हो जायें।