मिलान – इटली के ओलंपियन (Italian Olympian athlete) एथलीट दोनातो साबिया (Donato Sabia) की कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई है। इतालवी ओलंपिक समिति ने बुधवार को यह जानकारी दी। साबिया 56 साल के थे। समिति ने अपने एक बयान में कहा कि साबिया को पिछले कुछ दिनों से सैन करलो अस्पताल में आईसीयू में रखा गया था।
साबिया 1984 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक में 800 मीटर में पांचवें और 1988 के सोल ओलंपिक में सातवें स्थान पर रहे थे। उन्होंने इसी स्पर्धा में 1984 की यूरोपियन इंडोर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। ओलंपिक समिति के अनुसार साबिया कोरोना से मरने वाले विश्व के पहले ओलंपिक फाइनलिस्ट हैं।