Janmashtami 2018 – देश भर में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूम धाम से मनाया गया।
जन्माष्टमी का पर्व जहां आम जनता ने मनाया वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इसको बड़ी धूम धाम से मनाया। बता दे की भोपाल में भी हजारों कार्यक्रम हुए। सीएम शिवराज ने भी कई स्थानों पर पहुंचे और कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में शामिल हुए। लेकिन ये पर्व सीएम चौहान ने अपने निवास में मनाया।
बता दे की मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने निवास में अपने पूरे परिवार के साथ इसको मनाया। सीएम निवास पर भक्ति गीतों, भजनों के साथ यहां कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इतना ही नहीं बल्कि सीएम चौहान ने खुद मटकी भी फोड़ी।शिवराज सिंह इस से पहले भोपाल की केंद्रीय जेल पहुंचे और वहां उन्होंने जन्माष्टमी का त्योहार मनाया।
सीएम ने प्रदेश की जेलों में बंद अनुशासित व पात्र सजायाफ्ता कैदियों की सजा में 30 दिन की माफी देने की घोषणा की।
साथ ही जेलों में बंद महिला बंदियों को बिंदी, चूड़ी, सिंदूर और श्रृंगार की अन्य वस्तुएं भेंट की। इसके अलावा पुरुषों को टूथपेस्ट, ब्रश और अन्य सामग्री देने के विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी। बता दे की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ बरखेड़ी, अहीर मोहल्ला स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर भी पहुंचे। जहां उन्होंने राधा-कृष्ण के दर्शन कर पूजा अर्चना की।