Jasprit Bumrah- जसप्रीत बुमराह ने श्रीनाथ का रिकार्ड तोड़ा
भारत के स्ट्राइकर फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) शुक्रवार से यहां के एमए चिदम्बरम
स्टेडियम (Chidambaram Stadium) में इंग्लैंड के साथ
शुरू हुई टेस्ट सीरीज में अपने करियर का 18वां मैच खेल रहे। यह अपने घर में बुमराह का पहला टेस्ट है।
बुमराह ने इससे पहले घर में कभी टेस्ट नहीं खेला।
वह विदेशों में सबसे अधिक टेस्ट खेलने के बाद भारत में टेस्ट खेलने का रिकार्ड अब अपने नाम कर चुके हैं।
Also Bollywood khabar
बॉलीवुड में अपने किरदार से सबका दिल जीतने वाली परिणीति चोपड़ा अब ओटीडी में धमाल मचाने आ रही है।
पहले यह रिकार्ड एक अन्य फास्ट बॉलर जवागल श्रीनाथ के नाम था,
जिन्होंने अपने डेब्यू के बाद से 12 टेस्ट विदेश में खेल और फिर जाकर उन्हें घर में खेलने का मौका मिला।
इस क्रम में रुद्र प्रताप सिंह(Rudra Pratap Singh) (11), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
(10) और आशीष नेहरा (Ashish Nehra) (10) के भी नाम हैं।
बुमराह की बात की जाए तो उन्होंने पांच जनवरी 2018 को न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था।
बीते महीने वह भारत के आस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा थे।
वह सिडनी टेस्ट में खेले थे लेकिन चोट के कारण ब्रिस्बेन टेस्ट में नहीं खेल सके थे।
बुमराह ने 17 टेस्ट मैच मैचों में अब तक 21.59 के औसत से कुल 79 विकेट लिए हैं।
वह पांच मौकों पर पारी में पांच विकेट ले चुके हैं
और एक पारी में 6-27 उनका अब तक का सर्वश्रेष्ट बॉलिंग एनालसिस रहा है।