पकड़े गए आरोपियों के नाम पटना के सुल्तानगंज के मो. चांद और पिंटू कुमार हैं। दोनों को पुलिस ने शहर के अरवल मोड़ के पास से गिरफ्तार किया।
ऐसे देते थे ठगी को अंजाम
दोनों आरोपी टेंपो में सफर कर रही महिलाओं से दोस्ती करते और उन्हें लाखों की कीमत के सोने का बिस्किट दिखाते। महिलाएं जब बिस्किट देखकर खुश हो जातीं, तो ठग भरोसे में लेकर उनके गहने उतरवा लेते। बाद में जब महिलाएं घर जाकर बिस्किट चेक करतीं, तो नकली निकलता और उनकी आंखों से आंसू निकल पड़ते।
महिला की शिकायत के बाद खुला राज़
5 जून को दांगी नगर की एक महिला भी ऐसे ही ठगी की शिकार हुई थी। उसने नगर थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और इलाके के CCTV फुटेज खंगाले। फुटेज में संदिग्ध दिखने पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया। बुधवार शाम सूचना मिली कि ठग अरवल मोड़ के पास हैं।
ठगी का सामान बरामद

पुलिस ने मौके पर दबिश देकर एक आरोपी को पकड़ लिया और पूछताछ की। उसने अपने साथी और ठगी के तरीके का खुलासा किया। पुलिस ने छापेमारी में नकली सोने का बिस्किट, चेन और अन्य सामान बरामद किया।
तीन महिलाओं से कर चुके थे ठगी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस गिरोह ने हाल के दिनों में तीन महिलाओं से इसी तरीके से गहने ठगे थे। फिलहाल पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है।
पुलिस की अपील
एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि अजनबियों की किसी भी बात या चीज पर भरोसा न करें। अगर कोई संदिग्ध दिखे या इस तरह का लालच दे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।