नई दिल्ली – जनवरी में नाथ नगरी यानि यूपी के बरेली एयर टर्मिनल से उड़ान शुरू होगी।
निदेशक नागरिक उड्डयन निदेशक सूर्यपाल गंगवार ने सिविल एयर एन्क्लेव निर्माण संबंधी कार्यों का जायजा लेने के बाद हर हाल में २६ जनवरी से पहले हवाई सेवाएं शुरू करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बरेली से हवाई सेवाएं शुरू करने की जिम्मेदारी निजी कंपनी जेट एयरवेज को सौंपी गयी है।
जानकारी के मुताबिक एयरक्राफ्ट की क्षमता ७२ सीट होगी।
इसके फेरे मांग के अनुसार ज्यादा होंगे। बरेली से दिल्ली और लखनऊ तक अलग-अलग घरेलू उड़ानें नए वर्ष में ही शुरू हो पाएंगी। बरेली से सिर्फ ९०० रु किराया तय किया है वहीं बरेली से लखनऊ और दिल्ली का सफर ४०-४५ मिनट का होगा। हालांकि किराए पर अभी और मशक्कत बाकि है, पिछले दिनों लखनऊ-प्रयागराज हवाई सेवा का किराया भी ९०० रु रखा है।