Minister Protest Against Police: यूपी सरकार की राज्यमंत्री और सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला पिछले 6 घंटे से कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली में धरने पर बैठी है। वह कोतवाली प्रभारी (इंस्पेक्टर) को हटाने की मांग कर रही हैं। उनका आरोप है कि इंस्पेक्टर ने बीजेपी कार्यकर्ता के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया और बदतमीजी की है।
आपकी जानकारी के लिए बात दें कि अकबरपुर नगर पंचायत के बदलापुर में विधायक निधि से सड़क निर्माण का काम चल रहा था। स्थानीय सभासद शमशाद ने गलत स्थान पर सड़क बनाने का विरोध करते हुए काम रुकवा दिया। इसकी जानकारी मिलने पर राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला मौके पर पहुंचकर काम दोबारा शुरू कराया। इस दौरान हुई कहासुनी के बाद ठेकेदार की शिकायत पर सभासद शमशाद के खिलाफ रंगदारी और काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज हुआ।
बीजेपी नेता के खिलाफ FIR
वहीं, नगर पंचायत चेयरमैन दीपाली सिंह और ईओ आशीष कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर काम रोकने की कोशिश की। राज्यमंत्री ने डीएम से बात कर काम फिर से शुरू करवाया। गुरुवार को बदलापुर गांव के बाबूराम की शिकायत पर बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष शिवा पांडेय और चार अन्य लोगों (अबरार, मोहम्मद यूसुफ, असलम, यासिर) के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ।
कोतवाली में धरना प्रदर्शन
बीजेपी नेता पर एफआईआर की खबर मिलते ही राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला अपने समर्थकों के साथ दोपहर करीब 3 बजे अकबरपुर कोतवाली पहुंचीं और धरने पर बैठ गईं। उन्होंने इंस्पेक्टर सतीश सिंह पर झूठा मुकदमा दर्ज करने और बदतमीजी का आरोप लगाया। राज्यमंत्री ने कहा कि, जब तक इंस्पेक्टर को हटाया नहीं जाता, धरना जारी रहेगा। यह समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं, योगी आदित्यनाथ की सरकार है।
पुलिस अधिकारी मनाने में जुटे
मामला बढ़ता देख एएसपी राजेश पांडेय, सीओ प्रिया सिंह, सीओ भोगनीपुर संजय सिंह और एसपी अरविंद मिश्रा कोतवाली पहुंचे। वे राज्यमंत्री को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़ी हैं। बारिश के बीच भी उनका धरना जारी है।
अखिलेश यादव ने कसा तंज
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले पर योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने X पर लिखा, “सत्ताधारी राज्यमंत्री खुद अपनी पुलिस के खिलाफ धरना दे रही हैं। मुख्यमंत्री जी को और क्या सबूत चाहिए? बीजेपी जाएगी, तभी पुलिस व्यवस्था सुधरेगी।
पुलिस प्रशासन में हड़कंप
राज्यमंत्री के धरने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कोतवाली के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। यह मामला अब चर्चा का विषय बन चुका है।
ये भी पढ़ें: तेजस्वी के बहिष्कार फॉर्मूले से कांग्रेस अलग, कहा- खुले हैं सभी विकल्प