Kapil Sharma Restaurant Attack: कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर एक बार फिर से फायरिंग हुई है। इस खबर से कपिल के फैन काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं। यह फायरिंग कनाडा में मौजूद कपिल के कैफे पर एक महीने के अंदर दूसरी बार फायरिंग की खबर सामने आई है।
बता दें कि पहली बार फायरिंग कैफे पर 10 जुलाई को हुई थी। उसके बाद आज यानी 7 अगस्त को फिर से कैफे को निशाना बनाया गया। इस घटना से एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता बढ़ा गई है।
कैफे की खिड़कियों और इमारत पर हुई फायरिंग
आज कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे की खिड़कियों और इमारत पर फायरिंग की गई। इस संदर्भ में सरे पुलिस सर्विस (SPS) का कहना है कि गोलियों की आवाज न्यूटन इलाके के 120 स्ट्रीट स्थित व्यवसायिक परिसर तक सुनने को मिली है। जैसे कि इस घटना की सूचना पुलिस को मिली।
वह मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। कैफे की खिड़कियों और इमारत में गोलियों के निशान भी मौजूद है, जिससे पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट में मौजूद सभी लोग सुरक्षित है। इस घटना को लेकर गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया है कि वह इस मामले की जिम्मेदारी लेने का दावा कर रहे हैं।
कनाडा में कपिल के कैफे पर दूसरा अटैक
10 से 12 राउंड फायरिंग
कपिल के कैफे पर इस पहले भी हमला हो चुका है। उस दौरान पिस्टल से करीब 10 से 12 राउंड फायरिंग की गई थी। यह घटना 10 जुलाई की है, जिसका वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर मौजूद है और आज की हुई फायरिंग से यह वीडियो फिर से एक बार वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि पहली फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी, जिसका नाम एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है।
ये भी पढ़ें: इस माह जारी हो सकती है पीएम किसान की 21वीं किस्त, जानें कौन होंगे लाभार्थी