करण जौहर के घर पहुंचा ‘लबूबू बुखार’
इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘लबूबू डॉल’ का क्रेज हर जगह छाया हुआ है। वहीं, इसी बीच ये बुखार फिल्ममेकर करण जौहर के घर भी पहुंच गया है।
दरअसल, करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी बेटी रूही अपने पापा को मजाकिया अंदाज में डांटती नजर आ रही है।
रूही ने पापा करण को किया साइलेंट
करण जौहर ने अपनी 6 साल की बेटी रूही से पूछा, “क्या तुम भी इस ट्रेंड को फॉलो करना चाहती हो?”
इस पर रूही ने बिना देर किए जवाब दिया, “ये कोई ट्रेंड नहीं है, ये मेरा दोस्त है।”
हालांकि, करण जौहर भी बेटी के इस जवाब से हैरान रह गए और बस इतना कह सके, “हे भगवान, ठीक है।”
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इससे बहस नहीं कर सकता।”
सेलेब्स भी हुए फैन
वीडियो वायरल होते ही महीप कपूर ने कई हार्ट इमोजी भेजे। वहीं, सोफी चौधरी ने लिखा, “सही कहा रूही।”
इसके अलावा फैंस भी कमेंट कर रूही की क्यूटनेस की तारीफ करते दिखे।
उर्वशी रौतेला के पास भी हैं 4 लबूबू
दूसरी तरफ, उर्वशी रौतेला ने भी विंबलडन 2025 की तस्वीरें पोस्ट कीं।
उन्होंने एक नहीं बल्कि चार लबूबू डॉल्स के साथ तस्वीरें क्लिक कराई।
फैंस ने भी मजेदार कमेंट किए। एक ने लिखा, “चार लबूबू उठाने वाली पहली भारतीय महिला।”
हर जगह छाया लबूबू ट्रेंड

हाल के दिनों में ‘लबूबू ट्रेंड’ खासकर जेनरेशन Z और के-पॉप फैंस के बीच छाया हुआ है।
इसी तरह, लड़कियां इसकी दीवानी हो गई हैं।
इसलिए, बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया तक हर कोई इस गुड़िया का दीवाना बन चुका है।
फैन्स बोले- क्यूटनेस ओवरलोड
करण जौहर की बेटी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, फैंस इस पर प्यारे-प्यारे कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “आपकी बेटी की आवाज कितनी प्यारी है।”
इसके अलावा कई लोग लबूबू डॉल खरीदने की प्लानिंग भी कर रहे हैं।
1 Comment
Pingback: Labubu की जगह Lafufu डॉल उठा लाईं अनन्या पांडे