अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17’ के साथ टीवी पर वापसी कर रहे हैं। शो आज यानी 11 अगस्त 2025 से रात 9 बजे सोनी टीवी पर शुरू होगा। मेकर्स ने इसका नया प्रोमो जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
नया प्रोमो – दो-दो अमिताभ बच्चन
नए प्रोमो में दो अमिताभ बच्चन नजर आते हैं। एक बिग बी रिहर्सल कर रहे हैं और दूसरा उनका मजाक उड़ा रहा है। दूसरा कहता है कि अब जमाना बदल गया है, इसलिए शो में भी बदलाव होना चाहिए।
वहीं, पुराने वाले बिग बी का कहना है कि भाषा, बोली और संस्कृति ही इस शो की पहचान है।
शो की पहचान बनी संस्कृति

प्रोमो में साफ दिखाया गया है कि चाहे जेनरेशन एक्स हो या जेनरेशन जेड, KBC को उसी पुराने अंदाज में पेश किया जाएगा।https://www.kaunbanegacrorepati.org/
इसका मतलब है कि परंपरा और आधुनिकता का शानदार संगम देखने को मिलेगा।
क्या आप तैयार हैं ?
मेकर्स ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा — “जेन एक्स से शुरू हुआ ये आइकॉनिक शो आज जेन जेड तक पहुंच गया है। क्या आप तैयार हैं?
इससे फैंस में शो को लेकर और भी उत्साह बढ़ गया है।
फैंस का जबरदस्त रिएक्शन
82 साल के अमिताभ बच्चन को देखकर फैंस कमेंट्स में प्यार लुटा रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “बहुत सुंदर सर।”
दूसरे ने कहा, “लव यू अमिताभ बच्चन सर।”
किसी ने लिखा, “प्रोमो बहुत मजेदार है।”



