Dehli news updates- देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल Kejriwal ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी MP Modi से संसद में मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी के साथ अरविंद केजरीवाल की यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब दिल्ली पिछले कई दिनों से हिंसा के चपेट में रहा. इस हिंसा में अब तक 47 लोगों की मौत जबकि 200 से अधिक जख्मी बताए जा रह है.
वहीं इस मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली हिंसा और कोरोना वायरस पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा, ”शिष्टाचार मुलाकात थी, मैंने मोदी जी से समय मांगा था. दिल्ली में विकास के लिए सहयोग मांगा.”
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”दिल्ली में अफवाह फैली थी उसमें पुलिस ने अच्छा काम किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली हिंसा पर चर्चा हुई. जैसे रविवार को पुलिस में काम किया वैसे ही पहले भी करना चाहिए था ताकि किसी की जान नहीं जाती. दंगे कराने में जिसको का भी रोल है मैंने मोदी जी से कहा कि उसको बक्शा नहीं जाना चाहिए.” उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर भी चर्चा हुई.