केरल सरकार ने शराब की बोतल को लेकर एक अनोखा नियम लागू करने का फैसला किया है। अब से राज्य में शराब की बोतल खरीदने पर लोगों को 20 रुपये अतिरिक्त देने होंगे, लेकिन खाली बोतल वापस करने पर ये राशि रिफंड कर दी जाएगी। इस स्कीम का मकसद पर्यावरण संरक्षण और बोतलों की रीसाइक्लिंग को भी बढ़ावा देना है।
योजना पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर होगा जारी
आबकारी मंत्री एमबी राजेश ने बताया कि यह योजना सितंबर 2025 से तिरुवनंतपुरम और कन्नूर जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की जाएगी। अगर यह प्रोजेक्ट सफल रहा, तो जनवरी 2026 से इसे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। इसके अलावा, मंत्री ने यह भी बताया कि यह योजना तमिलनाडु में पहले से ही शुरू की जा चुकी है। जहां यह काफी सफलपूर्वक चल रही है।
शराब की बोतलों को नए दाम
नए नियम के मुताबिक, 800 रुपये से ज्यादा कीमत वाली शराब केवल कांच की बोतलों में बेची जाएगी, जबकि इससे कम कीमत वाली शराब प्लास्टिक की बोतलों में उपलब्ध होगी। बोतलों पर क्यूआर कोड भी होगा, जिससे उनकी ट्रैकिंग और रिटर्न प्रक्रिया आसान हो जाएगी।

सुपर प्रीमियर आउटलेट्स
मंत्री ने यह भी कहा कि शराब की बिक्री के लिए, सरकार ने इस योजना के लिए क्लीन केरल कंपनी के साथ साझेदारी की है। इसके अलावा, 5 अगस्त 2025 से त्रिशूर में पहला सुपर प्रीमियम आउटलेट खोला जाएगा, जहां 900 रुपये से ज्यादा कीमत वाली विदेशी शराब भी बेची जाएगी।
ये भी पढ़ें: यूपी किसानों को बड़ी राहत, प्रदेश में अब 30 अगस्त तक कर सकेंगे फसल बीमा, जानें आवेदन प्रक्रिया