Income Tax Raid on Government officer: करोड़ों की अवैध कमाई और घर के हर कोने मिली नोटों की गड्डियां यह किसी फिल्म की कहानी नहीं है, बल्कि असल जिंदगी में वाणिज्यकर विभाग के एडिशनल कमिश्नर केशव लाल की स्टोरी है। कई सालों से भ्रष्ट अफसर के चलते वह अपने पद से निलंबित थे। लेकिन आखिरकार विभागीय कार्रवाई पूरी होने के बाद आज बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल, अब उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति (Compulsory Retirement) दे दी गई है।
इन दिन योगी सरकार भ्रष्ट अफसर समेत कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।
एडिशनल कमिश्नर पर क्या हैं आरोप?
बता दें कि साल 2017 में आयकर विभाग की ओर से नोएडा स्थित केशव लाल के घर पर छापा मारा गया था। इस छापेमारी में उनके घर से करीब 10 करोड़ रुपये नकद, 2 किलो सोना और भारी मात्रा में संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए, जिसके चलते उन्हें उनके पद से सस्पेंड कर दिया गया और साथ ही उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया।
कहां-कहां से मिला कैश?
- एडिशनल कमिश्नर के नोएडा में बने घर से गद्दों, अलमारी, पूजा घर और बेडरूम से नोटों की गड्डियां बरामद की गई।
- बेडरूम में तीन डिब्बे नोटों से भरे हुए मिले।
- इतना ही नहीं, फ्लश टैंक से भी पैसों की गड्डियां मिली।
- इसके अलावा, कानपुर के किराए के मकान से भी करीब 4 करोड़ रुपये के आस-पास कैश बरामद किया गया।
ये भी पढ़ें: PM Kisan की 20वीं किस्त में इतनी देरी क्यों, जानें इसके पीछे की वजह