भारत ने एंटीगा टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज को 318 रनों से मात दी।
वेस्ट इंडीज के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 419 रनों का लक्ष्य था लेकिन उसकी पूरी टीम सिर्फ 100 रन बनाकर आउट हो गई। यह विदेशी धरती पर भारत की सबसे बड़ी जीत है। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पांच, इशांत शर्मा ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट झटके। इस जीत के साथ ही कप्तान कोहली ने भी अपने नाम उपलब्धि दर्ज कर ली।
वह विदेशों में सबसे सफल भारतीय कप्तान बन गए।
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने विदेशी धरती पर 12वीं टेस्ट जीत हासिल की। इसके साथ ही कोहली ने पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ दिया।
गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने विदेशी धरती पर खेले गए 28 टेस्ट मैचों में से 11 में जीत हासिल की थी वहीं कोहली की कप्तानी में भारत ने विदेशी धरती पर 26 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से उसने 12 में जीत हासिल कर ली है।
इसके साथ ही कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी के सबसे सफल भारतीय कप्तान होने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में 27 जीत हासिल की थी। कोहली ने 47वें टेस्ट में ही उनकी बराबरी कर ली।