बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों एक मजेदार वीडियो के चलते चर्चा में हैं। दरअसल, उन्होंने जो डॉल अपने बैग पर लगाई है, वो असली Labubu नहीं बल्कि Lafufu निकली।
हालांकि, अनन्या खुद इस बात को बड़े कूल अंदाज़ में एक्सेप्ट करती दिखीं। वीडियो में ओरहान अवात्रामणि (Oori) ने उनसे सवाल किया और सच्चाई सामने आ गई।
ओरी ने खोली पोल, अनन्या बोलीं- ये Lafufu है !
इस वायरल वीडियो में ओरहान अनन्या से पूछते हैं कि क्या यह Labubu डॉल है? तब अनन्या खुलकर बताती हैं कि, “नहीं, ये Lafufu डॉल है जो गलती से ऑर्डर हो गई थी।”
इसी बीच, उन्होंने बताया कि उनकी एक दोस्त Labubu डॉल का बिज़नेस शुरू करना चाहती थी।
Labubu Doll Collection on POP MART Official Store
उसने 100 डॉल मंगवाईं लेकिन गलती से Lafufu डॉल आ गईं।
दूसरी तरफ, अनन्या ने ये भी कहा कि जब गलती से आ ही गई, तो उन्होंने एक रख ली। और वैसे भी ये Chanel बैग पर लगी है, कोई पहचान नहीं पाएगा!
लफूफू डॉल से पिट गई भद, फिर भी दिल जीत ली अनन्या ने
https://www.instagram.com/reel/DMFxskTSnAv/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
जब ओरहान ने कहा, “ये तो फेक है!”, तो अनन्या हंसते हुए जवाब देती हैं – “हां, लेकिन मैं खुश हूं!”
फैंस ने इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा, “लफूफू इंडियन है, इसे ही खरीदो।”
वहीं, एक और ने तारीफ करते हुए कहा, “कम से कम ईमानदारी से सच बोला।”
इसी तरह, कुछ ने कहा कि अनन्या का यह चिल एटीट्यूड बहुत अच्छा है।
इसने दिखा दिया कि सेलेब्स भी मिस्टेक करते हैं और उसे मानते भी हैं।
अनन्या की आने वाली फिल्में भी बनी चर्चा का विषय
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या को पिछली बार ‘केसरी चैप्टर 2’ में देखा गया था।
इसके अलावा, वो कार्तिक आर्यन के साथ ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आएंगी।
वहीं, ‘चांद मेरा दिल’ में वो लक्ष्य लालवानी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।
फिलहाल वो अपने कज़िन अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ को लेकर एक्साइटेड हैं, जो 18 जुलाई को रिलीज हो चुकी है।