लाखों महिलाओं के खाते में आएंगे 1500 रुपये
मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना की 26वीं किस्त की तारीख का ऐलान कर दिया है। इसी बीच, 1.27 करोड़ महिलाओं को इस बार 1500 रुपये के साथ 250 रुपये रक्षा बंधन के तोहफे के रूप में भी मिलेंगे।
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव 12 जुलाई को उज्जैन से ऑनलाइन राशि ट्रांसफर करेंगे।
कब और कितनी राशि मिलेगी
सरकार ने बताया है कि 12 जुलाई को सभी लाभार्थी महिलाओं के खाते में 1500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। इसके अलावा, रक्षा बंधन का शगुन देने के लिए 250 रुपये भी भेजे जाएंगे।
बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस फैसले को मंजूरी दे दी गई है।
कब से शुरू हुई थी योजना

लाडली बहना योजना की शुरुआत जून 2023 में हुई थी। शुरुआत में महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जा रहे थे। वहीं, रक्षा बंधन 2023 पर इसे बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया।
अब सरकार ने इस रकम को 1500 रुपये कर दिया है।
हर साल बढ़ेगी राशि, 2028 तक होगी 3000 रुपये
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि अक्टूबर 2025 से हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे।
इसके अलावा, हर साल इस राशि में बढ़ोतरी भी होगी।
इसी तरह 2028 तक इसे बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया जाएगा।
अब तक कितनी राशि ट्रांसफर हुई
सीएम यादव ने योजना की 25वीं किस्त में 2080 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। इसके तहत अभी तक 28,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि महिलाओं के खाते में पहुंचाई जा चुकी है।
इसलिए सरकार इस योजना को महिलाओं की आर्थिक मजबूती का जरिया बता रही है।
कर्ज में डूबी सरकार फिर ले रही लोन
हालांकि, एक तरफ सरकार महिलाओं को आर्थिक मदद दे रही है, वहीं दूसरी तरफ कर्ज भी लगातार बढ़ रहा है। इसी बीच, सरकार तीसरे महीने भी लोन लेने जा रही है।
मंगलवार को 4800 करोड़ रुपये का कर्ज लेने की प्रक्रिया पूरी की गई।
इससे पहले जून में 4500 करोड़ रुपये का कर्ज लिया गया था।
कितना हो चुका है राज्य पर कर्ज
फिलहाल मध्य प्रदेश पर कुल 4,21,032 करोड़ रुपये का कर्ज है।
इसके बावजूद सरकार ने लाडली बहना योजना जैसी योजनाओं को प्राथमिकता दी है।