भारत से भागे साहूकारों की बेशर्म मस्ती
जब भारत सरकार उन्हें वापस लाने की कोशिश कर रही है, तब किंगफिशर एयरलाइंस के विजय माल्या और आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी लंदन में शानदार पार्टी करते नजर आए। एक वायरल वीडियो में दोनों को फ्रैंक सिनात्रा के मशहूर गाने ‘माई वे’ गाते देखा जा सकता है।
क्या हुआ पार्टी में?
✔ 310 मेहमानों की भीड़, जिनमें क्रिकेटर क्रिस गेल भी शामिल
✔ ललित मोदी के घर पर हुई शानदार कराओके नाइट
✔ माल्या-मोदी की जोड़ी ने गाने गाकर मस्ती की
✔ क्रिस गेल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें, कैप्शन में लिखा – “जिंदगी का मजा ले रहे हैं!”
भारत में चल रहे हैं इनके खिलाफ केस
ललित मोदी पर आरोप:
- 2010 से भागे हुए हैं
- आईपीएल में घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप
- भारत की एक्सट्राडिशन मांग को ब्रिटेन ने ठुकराया
विजय माल्या पर आरोप:
- 9,000 करोड़ रुपये का बैंक ऋण डिफॉल्ट
- फरार आर्थिक अपराधी घोषित
- ब्रिटेन की कोर्ट ने हाल ही में उनकी दिवालिया अपील ठुकराई
सोशल मीडिया पर आग
इस वीडियो पर भारतीय नागरिकों ने भड़ास निकाली:
- “कॉमन इंडियन टैक्स भरता है, ये लोग विदेश में पार्टी करते हैं!”
- “कब तक चलेगा यह अपराधियों का राज?”
- “सिनात्रा का गाना सही फिट बैठता है – इन्होंने अपने तरीके से भागकर मस्ती की!”
- विजय माल्या और ललित मोदी का यह वायरल लंदन पार्टी वीडियो एक बार फिर उस कड़वी सच्चाई को उजागर करता है, जहां भारत के सबसे चर्चित फरार आर्थिक अपराधी विदेश में शाही जिंदगी जी रहे हैं, जबकि देश उन्हें वापस लाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहा है।
क्या आगे होगा?
- भारत की एक्सट्राडिशन कोशिशें अब भी जारी, लेकिन ब्रिटेन के कानूनी ढांचे में अड़चनें बनी हुई हैं।
- जनता का गुस्सा साफ दिख रहा है – सोशल मीडिया पर #BringThemBack जैसे ट्रेंड्स चल रहे हैं।
- सवाल यही बना हुआ है: “क्या कभी ये दोनों भारत लौटकर अपने अपराधों की सजा भुगतेंगे?”
अंतिम बात:
जब तक ऐसे फरार अपराधी विदेशों में “माई वे” गाते रहेंगे, तब तक भारतीय न्याय व्यवस्था पर एक बड़ा प्रश्नचिह्न बना रहेगा। आम जनता की उम्मीद है कि सरकार और अदालतें इन मामलों को जल्द निपटाएंगी, ताकि इंसाफ की एक मिसाल कायम हो सके।