क्या चुनाव से पहले जेल जाएंगे लालू यादव ? CBI की याचिका पर हाईकोर्ट ने दी मंजूरी
बिहार में आगामी चुनावों से पहले लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं। झारखंड हाईकोर्ट में चारा घोटाला मामले में सीबीआई ने उनकी सजा बढ़ाने की मांग की है।
कोर्ट ने इस याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है।
सीबीआई ने और किनकी सजा बढ़ाने की रखी मांग ?
इस मामले में सिर्फ लालू यादव ही नहीं, बल्कि बेक जूलियस और सुधीर कुमार भट्टाचार्य की सजा बढ़ाने की मांग भी की गई है।
निचली अदालत ने इन तीनों को साढ़े तीन साल की सजा दी थी।
वहीं, सीबीआई अधिकतम सजा चाहती है।
देवघर कोषागार से हुई थी अवैध निकासी

यह मामला देवघर कोषागार से अवैध निकासी से जुड़ा है।
इसके तहत करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया।
इससे पहले भी चाईबासा, दुमका और डोरंडा ट्रेजरी केस में लालू यादव को सजा मिल चुकी है।
अप्रैल में दाखिल हुई थी सीबीआई की याचिका
बता दें कि अप्रैल 2025 में सीबीआई ने झारखंड हाईकोर्ट में लालू यादव की सजा बढ़ाने को लेकर याचिका दाखिल की थी।
हालांकि, तब कोर्ट ने तीन महीने बाद सुनवाई करने का आदेश दिया था।
अब अदालत ने इसे सुनवाई के लिए मंजूरी दे दी है।
डोरंडा ट्रेजरी केस में पहले मिल चुकी है 5 साल की सजा

डोरंडा ट्रेजरी से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू यादव को पहले ही पांच साल की सजा हो चुकी है।
इसलिए अब CBI चाहती है कि अन्य मामलों में भी अधिकतम सजा दी जाए।
चारा घोटाले की दिलचस्प बातें
इस घोटाले में मवेशी लाने के नाम पर लाखों-करोड़ों रुपये निकाले गए।
आरोप है कि अच्छी नस्ल के मवेशी लाने के लिए हरियाणा से सांड़ और गायें मंगाई गईं।
खास बात ये कि इन्हें बाइक, स्कूटर और मोपेड से लाने का बिल बनाया गया।
चारा घोटाले के मुख्य आरोपी कौन ?
देश को हिला देने वाले इस घोटाले में चार मुख्य आरोपी बनाए गए।
इनमें लालू यादव, आरके राणा, जगदीश शर्मा और ध्रुव भगत का नाम शामिल है।
CBI रिपोर्ट के मुताबिक, मवेशी लाने के नाम पर खर्च का बजट दो सौ गुना बढ़ाया गया।