इंदौर में कोरोना वायरस एक बार फिर सनसनी फैला रहा है।
पिछले 48 घंटों में तीन महिलाओं की मौत ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं।
इस साल अब तक कोविड-19 से चार लोगों की जान जा चुकी है
हैरानी की बात यह है कि सभी मृतक महिलाएं हैं,
जो पहले से ही गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं।

सेप्टिसीमिया ने बढ़ाई मुसीबत
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक,
मृतक 50 वर्षीय महिला सेप्टिसीमिया और अन्य संक्रमणों से पीड़ित थीं,
जिनका इलाज चल रहा था।
इसी बीच उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई।
यह इस साल की चौथी मौत है, जिसने शहर में दहशत फैला दी है।
2025 में अब तक 187 मामले, 12 एक्टिव केस “Latest Covid cases Indore”
इस साल जनवरी से जुलाई तक इंदौर में 187 कोरोना केस सामने आए हैं,
जिनमें से 176 मरीज ठीक हो चुके हैं।
वहीं, 7 लोग होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं।
फिलहाल शहर में 12 एक्टिव मामले हैं, जिन पर स्वास्थ्य विभाग की नजर है।
क्या है वजह? जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चलेगा
नए मामलों की पड़ताल के लिए सैंपल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भोपाल भेजे गए हैं।
साथ ही, संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री और उनके संपर्क में आए लोगों की जांच भी की जा रही है।
सीएमएचओ की चेतावनी: लापरवाही न बरतें!
सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी ने आगाह किया है
कि अगर किसी को भी सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो,
तो तुरंत एमवाय या एमआरटीबी अस्पताल में RTPCR टेस्ट करवाएं।
कोरोना की चपेट में आने से बचने के लिए सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है।
48 घंटे में 3 मौतें और 2025 में 187 केस दिखाते हैं कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ।
विशेषकर सेप्सिस जैसी बीमारियों वाले मरीजों को अधिक खतरा।
CMHO की सलाह है – सर्दी-खांसी या बुखार होने पर तुरंत टेस्ट कराएं।
थोड़ी सावधानी से हम सभी इंदौर को सुरक्षित रख सकते हैं।
#IndoreCovidAlert #StaySafe