latest research
latest research 65 percent people in the world become corona free

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से दुनिया भर में 65.18 फीसदी लाेग मुक्त हुए है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व में कोरोना वायरस से अब तक 5.13 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 3.35 करोड़ लोग इस वायरस से मुक्त हुए हैं, जबकि 12,70,171 लोग जान गंवा चुके है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में जहां इस महामारी से प्रभावित होने के मामले में पहले स्थान पर है वहां कोरोना मुक्त के मामले में तीसरे स्थान पर है। देश में अब तक 1,02,42,754 लोग संक्रमित हुए हैं और 39,61,873 लोग काेरोना मुक्त हुए है तथा 2,39,618 मरीजों की जान चली गई है।

भारत कोरोना संक्रमितों के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान और इससे निजात पाने वालें पर पहले स्थान पर है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 44,281 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 86.36 लाख से अधिक पहुंच गयी और स्वस्थ होने वालों की संख्या 80.14 लाख हो गयी है, जबकि 512 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 1,27,571 हो गया। देश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,94,657 रह गयी है।

ब्राजील कोरोना संक्रमितों के मामले में तीसरे स्थान पर और निजात पाने वाले में दूसरे स्थान पर है। देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 56.99 लाख से पार हो गयी है और अब तक करीब 51.84 लाख लोग स्वस्थ हो गए है जबकि 1,62,802 काल के गाल में समा गए हैं।

फ्रांस में अब तक 18.57 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए है और 41,062 मरीजों की मौत

हाे चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 18.02 लाख से अधिक हो गई हैं और

अब तक 30,899 लोगों की मौत हो गई है। स्पेन में इस महामारी से अब तक करीब 13.81 लाख

से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 39,345 लोगों की मौत हुई है। अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब

तक करीब 12.62 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 34,183 लोगों की मौत हो चुकी है।

ब्रिटेन में कोरोना से अभी तक करीब 12.87 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 49,861 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 11.55 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 33,128 लोगों ने जान गंवाई है।

यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा वायरस के मामले में मेक्सिको से आगे निकल गया है जहां

9.95 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 42,330 लोगों की मौत हुई है। मेक्सिको में

कोरोना से अब तक लगभग 9.67 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 95,027 लोगों की मौत

हो चुकी है। यह मृतकों के मामले में चौथे स्थान पर है।

पेरू में इस वायरस से अब तक 9.23 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 34,943 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में 7.40 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 19,951 लोग काल के गाल में समा गए हैं।

जर्मनी मेंं इस वायरस की चपेट में 7.05 लाख लोग संक्रमित हो गए हैं तथा 11,603 लोगों की मौत हुई है। ईरान में इस महामारी से अबतक 7.03 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 39,202 लोगों की मौत हो गई है।

पोलैंड में संक्रमण के 5.93 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं तथा 8,375 लोगों की मौत हो गई है। चिली में कोरोना से लगभग 5.23 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 14,611 लोगों की मौत हुई है।

इराक में कोरोना से 5.05 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 11,432 लोगों की मौत हो चुकी है।

बेल्जियम में कोरोना से जहां 5.03 लाख संक्रमित हुए हैं। वहीं 13,216 लोगाें की मौत हो चुकी है।

यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 4.93 लाख से अधिक है तथा 9,018 लोगों की मौत हो चुकी है।

इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 4.44 लाख के पार हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 14,761

तक पहुंच गई है। चेक गणराज्य में संक्रमितों की कुल संख्या करीब 4.30 लाख हो गई है और

मृतकों का आंकड़ा 5,323 तक पहुंच गया है। नीदरलैड में कोरोना से 4.26 लाख से अधिक लोग

प्रभावित हुए हैं तथा 8,211 लोगों की मौत हुई है। बंगलादेश में संक्रमितों की संख्या 4.23 लाख से

अधिक हो गई है और 6,108 लोगों की मौत हो चुकी है।

फिलीपींस में इस महामारी से अब तक करीब चार लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 7,661 लोगों की

मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना से अब तक 3.99 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा

11,059 लोगों की मौत हुई है। सऊदी अरब में भी अब तक कोरोना से 3.51 लाख से अधिक मामले

सामने आए हैं जबकि 5,576 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 3.48 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 7021 लोगों की मौत हो चुकी है।

इजरायल में इस महामारी से अब तक लगभग 3.20 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 2,684 लोगों

की जान जा चुकी है। कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 12,849, कनाडा में 10,693, बोलीविया में

8,808, रोमानिया में 8,186, मिस्र में 6,394 स्वीडन में 6,057, चीन में 4,742, ग्वाटेमाला में

3,832, पनामा में 2,817 और होंडुरास में 2,765 लोगों की मौत हो चुकी है।

उप्रेती, संतोष

वार्ता

Previous articleभागलपुर की पांच सीट पर राजग का कब्जा, महागठबंधन दो पर जीता
Next articleसांवेर में सिलावट ने 53 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की