Light earthquake in Delhi
Light earthquake in Delhi

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को रिक्टर स्केल पर 2।2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र उत्तरी दिल्ली के पीतमपुरा में था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि यह भूकंप 11 बजकर 28 मिनट पर आठ किलोमीटर की गहराई में आया।


झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। किसी प्रकार के जानमाल की कोई सूचना नहीं है। बता दें कि पिछले एक महीने में यह चौथी बार है कि दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हों। 12 अप्रैल, 13 अप्रैल और 10 मई को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आया था। तीन बार भूकंप की तीव्रता 3।5 के आसपास ही रही थी। उस समय भूकंप का केंद्र पूर्वी दिल्ली बताया गया था।

Previous articleराहुल गांधी की मांग लोगों को कर्ज की जरूरत नहीं है, बल्कि पैसे की जरूरत
Next article15 लाख से अधिक किसानों को 15 हजार 700 करोड़ का सफल भुगतान – मंत्री श्री राजपूत