Lionel messi – दुनिया के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ियों में एक नाम लियोनेल मेसी का हैं।
और उनका नाम दिग्गजों में क्यों आता हैं। ये उन्होंने इस तरह साबित किया। दरअसल मेसी की पत्नी एंटोनेला रुक्कोस्सो ने एक वीडियो शूट कर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा हैं। और ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा हैं।
आप इस वीडियो में देख सकते हैं की किस तरह लियोनेल मेसी अपने डॉग हल्क के साथ फुटबॉल खेल रहें हैं। जिसमें वो गेंद को डॉग हल्क से दूर रखने की कोशिश कर रहे हैं। जैसे ही हल्क बॉल की तरफ भागता तो वो ड्रिब्लिंग कर बॉल दूर फेक देते। लियोनेल मेसी ने इस वीडियो के जरिए बता दिया कि उन्हें फुटबॉल की दुनिया में B.O.A.T (best of all-time) क्यो कहा जाता है।
इस वीडियो को करीब 5 मिलियन व्यूज हो चुके हैं। इस वीडियो को 1.3 मिलियन लाइक्स और 25 हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं। बता दे की कल ही इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। और ये पोस्ट उनकी पत्नी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर की थी।
VIDEO CREDIT – BBC NEWS