आज के समय में शहरों से लेकर गांवों तक LPG गैस सिलंडेर की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में अगर आप अपने शहर या फिर गांव में ही रहकर गैस एजेंसी शुरू करते हैं, तो आप हर महीने हजारों-लाखों की कमाई कर सकते हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत अब भारत के दूर-दराज गांवों में भी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके चलते यह बिजनेस एक मुनाफे का विक्लप साबित हो सकता है।
आइए आज हम जानें कि कैसे आप अपने बजट के अनुसार, गैंस सिलेंडर एजेंसी को शुरू कर सकते हैं।
गैस एजेंसी ऐसे शुरू करें
भारत में ये तीन सरकारी ऑयल कंपनियां डीलरशिप करती हैं।
- इंडियन ऑयल (इंडेन गैस)
- भारत पेट्रोलियम
- हिंदुस्तान पेट्रोलियम
शुरू करने के लिए क्या-क्या करना होगा
- गैस एजेंसी का स्थान ऐसी जगह पर होना चाहिए। जहां पर सड़क पकी हो ताकी वाहन हर एक मौसम में आसानी से आ सके।
- सिलेंडर स्टोर करने के लिए गोदाम बनवाएं, जोकि अपनी जमीन पर होना चाहिए या फिर 15 साल की लीज पर होनी चाहिए।
- OMC (तेल कंपनियों) के अधिकारी द्वारा जमीन और दस्तावेजों की चेकिंग बारीकी से की जाएगी।
गैस एजेंसी के लिए शर्तें
- आवेदक का भारतीय नागरिक होना बहुत जरूरी है।
- कम से कम 10वीं पास होनी चाहिए।
- उम्मीदवार की आयु 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
- इसके लिए आपको 10,000 रुपये (नॉन-रिफंडेबल) का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- परिवार का कोई भी सदस्य OMC में नौकरी नहीं लगा होना चाहिए।
- SC/ST, स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व सैनिक, राष्ट्रीय खिलाड़ी आदि को यह बिजनेस शुरू करने के लिए विशेष छूट दी गई है।

शुरू करने के लिए कितना आएगा खर्चा
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास 15 लाख रुपए से लेकर 30 लाख रुपए तक रकम होनी चाहिए। अगर आपके पास नहीं है, तो घबराएं नहीं इसके लिए आप देश के बैंक या NBFC से भी मदद ले सकते हैं, जो गैस एजेंसी शुरू करने के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध करवाती है।
इतनी होगी कमाई
एक बार आप गैस एजेंसी का बिजनेस शुरू करते हैं, तो इससे आप कमीशन से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। 14.2 किलो सिलेंडर पर 73.08 रुपये का कमीशन, 5 किलो सिलेंडर पर 36.54 रुपये का कमीशन मिलता है। इसके अलावा, स्टोव, रेगुलेटर, पाइप बेचने पर कमाई होती है। इस बिजनेस से औसत मासिक कमाई 50,000 से 70,000 रुपये के बीच की जा सकती है।
ऐसे करें आवेदन ?
गैस एजेंसी खोलने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर भी आवेदन करें। आवेदन के बाद इंटरव्यू होगा साथ ही फील्ड वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी की जाएगी, लेकिन ध्यान रहे कि एक ही गांव व शहर में एक से अधिक आवेदन आते हैं, तो इसका चयन लिंक ड्रॉ के जरिए होगा।
आवेदन की ऑफिशियल वेबसाइट