मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है। यह मामला एक फिल्म की घटना के जैसा लग रहा है। दरअसल, गौरिहार इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने देसी कट्टे के बल पर प्राइवेट बैंक की कैश वैन से लाखों की लूट की है। यह वैन ATM में पैसे डालने के लिए जा रही थी, लेकिन पहले ही इसे लूट लिया गया।
कैसे की लूटपाट
बैंक कर्मचारियों की पैसे से भरी गाड़ी आज उत्तर प्रदेश के महोबा से छतरपुर के सरवई जा रही थी, लेकिन अचानक उस समय सोचहरी तिगेला के पास सामने से दो बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी रोकी और कट्टे की नोक पर कर्मचारियों को धमकाया और वाहन में मौजूद पूरा कैश लूटकर फरार हो गए।
बैंक कर्मचारी का बयान
इस मामले को लेकर बैंक के एक कर्मचारी मनीष कुमार ने कहा कि मैं अपने साथियों के साथ ATM में कैश डालने जा रहा था। इसी दौरान अचानक से बदमाशों ने कट्टा दिखाकर गाड़ी रोक दी और पैसे को लूट लिया। बताया जा रहा है कि वैन में करीब 61 लाख 17 हजार रुपये रखे थे, जो लुटेरे लुट ले गए।
पुलिस कार्रवाई में जुटी
पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही लवकुशनगर और जुझार नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी टीम के साथ जांच शुरू कर दी। इस मामले पर पुलिस का कहना है बदमाशों की जल्द ही पहचान की जाएगी। फिलहाल अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। वहीं, लोगों का मानना है कि यह घटना एक सोची समझी साजिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें: टमाटर के अच्छे बीज कम कीमत पर यहां से खरीदें किसान, घर बैठे मिलेगी डिलीवरी