Mumbai – मुंबई में २७ जनवरी से मॉल, पब, मल्टिप्लेक्स, दुकान और होटल-रेस्टोरेंट २४ घंटा खुला रखने का निर्णय राज्य के पर्यावरण व पर्यटनमंत्री आदित्य ठाकरे ने लिया है
शुक्रवार को इस सन्दर्भ में आदित्य ठाकरे ने मुंबई महानगरपालिका, मुंबई पुलिस और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली और प्रायोगिक तौर पर मुंबई में नाइट लाइफ सुरू करने पर सहमति बनी. पत्रकारों से बातचीत में पर्यावरण और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुंबई में मॉल्स, मल्टिप्लेक्स, दुकाने तथा होटल दिन-रात शुरू रहने से महाराष्ट्र को अधिक राजस्व प्राप्त होगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे मुंबई में २५ बड़े मॉल, सैकड़ों होटल और शेकडो हॉटेल्स आणि व्यावसायिक कारोबार है अब ये सभी २४ घंटे अपने प्रतिष्ठान शुरू रख सकते हैं. ये उनपर निर्भर करेगा कि वे २४ घंटे अपने प्रतिष्ठान शुरू रखते हैं या नहीं इसके लिए उनपर प्रशासन कोई दवाब नहीं डालेगा ये बात मुंबई मनपा के आयुक्त प्रवीण परदेशी ने स्पष्ट किया.