उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र में 2047 के भारत के विजन पर चर्चा के दौरान जनसत्ता दल के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने तंज़ भरे अंदाज़ में सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि देश में चार लाख से ज्यादा हिंदू मंदिर सरकारी नियंत्रण में हैं, जिनसे चढ़ावे का पैसा लिया जाता है। वहीं, उन्होंने सवाल किया कि क्या मस्जिदों और चर्च से भी सरकार पैसा लेती है?
आतंकवाद को बताया सबसे बड़ा खतरा
राजा भैया ने कहा कि आज देश के सामने सबसे बड़ा खतरा आतंकवाद है।
उन्होंने पहलगाम हमले का उदाहरण दिया, जहां आतंकियों ने किसी की जाति नहीं पूछी।
आतंकियों ने हिंदू पहचानकर हत्या कर दी।
उन्होंने सवाल उठाया – सरकार मंदिरों पर तो नियंत्रण रखती है, लेकिन आतंकवाद पर कब सख्ती करेगी?
धर्मनिरपेक्षता और हिंदू बहुसंख्यक समाज
राजा भैया ने कहा कि भारत इसलिए धर्मनिरपेक्ष है क्योंकि यहां हिंदू बहुसंख्यक हैं। उन्होंने कुंभ मेले का उदाहरण देते हुए बताया कि करोड़ों सनातनियों ने मां गंगा में स्नान किया, लेकिन किसी धर्म के खिलाफ नारे नहीं लगाए गए।
आप उत्तर प्रदेश विधानसभा की आधिकारिक वेबसाइट खोलकर → “कार्यसूची (Agenda)” सेक्शन → वर्तमान या मनोनित दिनांकित बैठक की सूची तक पहुँच सकते हैं।
संविधान संशोधन पर टिप्पणी
राजा भैया ने संविधान की प्रस्तावना में हुए बदलावों पर आपत्ति जताई।
उनका कहना था कि बाबा साहेब अंबेडकर ने जो स्वरूप दिया था, उसे राजनीतिक लाभ के लिए नहीं बदलना चाहिए।
उन्होंने चेतावनी दी कि इससे संविधान की मूल भावना कमजोर हो जाएगी।
शिक्षा प्रणाली में सुधार की जरूरत
उन्होंने जोर देकर कहा कि 2047 में भारत को जागरूक बनाने के लिए शिक्षा प्रणाली में सुधार करना होगा। मैकाले की शिक्षा पद्धति ने भारतीय समाज में हीन भावना पैदा कर दी और गुरुकुल जैसी पारंपरिक शिक्षा प्रणाली को खत्म कर दिया।
अर्थव्यवस्था और अंग्रेजी शासन का असर
राजा भैया ने कहा कि अंग्रेजों के आने से पहले भारत की जीडीपी विश्व में 30% से अधिक थी।
अंग्रेजों के जाते-जाते यह घटकर 1–1.5% रह गई।
लाखों भारतीयों पर सिर्फ एक लाख अंग्रेज सैनिक शासन करते थे।
इसका कारण यह था कि लोग मौन और निष्क्रिय बने रहे।
अहिंसा का सही मतलब
उन्होंने कहा कि हमें “अहिंसा परमो धर्म:” सिखाया गया, लेकिन इसकी दूसरी पंक्ति “धर्म हिंसा तथैव च” भी उतनी ही महत्वपूर्ण है, जिसे भुला दिया गया है।
कृषि भूमि घटने की चिंता
अंत में उन्होंने चेतावनी दी कि देश में कृषि भूमि लगातार कम हो रही है। अगर इस पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो भविष्य में खाद्यान्न संकट जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।