विवादों में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली फिल्म “मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी” के टीजर को खासकर गांधी जयंती 2 अक्टूबर पर रिलीज किया गया है। इस टीजर में कंगना रनौत जबरदस्त एक्शन रोल में नजर आ रही हैं।
महज दो मिनट के टीजर की शुरुआत अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज से की गई है, इसमें वो कहते सुनाई दे रहे हैं कि “भारत वर्ष, महान सभ्यता जहां मिट्टी भी सोना थी। दिलों के दरवाजे, हर मेहमान के लिए खुले थे। एक दिन इन्हीं दरवाजों से घुस आए कुछ क्रूर शैतानी इरादे।
तब इस मिट्टी के गर्भ से उठ खड़ी हुई मणिकर्णिका।
इस शानदार भूमिका के साथ टीजर में कंगना झांसी की रानी के किरदार में एक्शन के साथ शानदार घुड़सवारी करती नजर आई हैं। फिल्म 2019 में 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तब देखना होगा कि कंगना ने किस हद तक अंग्रेजों को धूल चटाने वाली भूमिका को जीवंत किया है। वैसे कंगना ने अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए खासी मेहनत की है।