Manisha Suicide Case: बागपत जिले में आत्महत्या के मामले की एक खबर सामने आई है, जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। यह मामला छपरौली क्षेत्र के रठौडा गांव की रहने वाली मनीषा का आत्महत्या का केस है। दरअसल, महिला ने हाथ-पांव पर सुसाइड नोट लिखकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि मनीषा ने देर रात जहर खा कर सुसाइड कर लिया।
मनीषा ने आत्महत्या से पहले अपने शरीर पर मार्कर से सुसाइड नोट लिखा और साथ ही एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें मनीषा ने अपने ससुराल वालों पर अत्याचार का आरोप लगाया।

क्या है पूरा मामला ?
मनीषा ने वीडियो वायरल में रोते हुए कहा कि मेरा पति कुंदन, सास – ससुर और देवर उसे मानसिक ओर शारीरिक तौर से परेशान करते हैं। मनीषा ने यह भी बताया कि ससुराल वाले उसे करेंट देकर मारने की कोशिश की। ज़बरदस्ती गर्भपात कराया साथ ही थार गाड़ी व कैस की भी मांग की। ये ही नहीं बल्कि मनीषा ने यह भी कहा कि मेरे पेट में पल रहे बच्चे को जबरजस्ती दवाइयां देकर गिरा दिया गया।
मनीषा के मौत के बाद गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया। बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार में ससुराल वालों की तरफ से एक भी सदस्य शामिल नहीं था। मनीषा के परिवार वालों का कहना है कि अगर हम पहले ही मनीषा की परेशानियों को समझ लेते तो शायद आज वो जिंदा होती।
पुलिस से दर्ज किया मामला
मनीषा के भाई ने छपरौली थाने में जाकर पति कुंदन, सास–ससुर और देवरों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। वहीं, इस संदर्भ में थाने का प्रभारी अधिकारी दिवेश शर्मा ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।
फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल की जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।