Spa Center Raid: मेरठ पुलिस ने शनिवार को कंप्यूटर सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ आज कई लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, गढ़ रोड पर चल रहे एक कंप्यूटर सेंटर पर छापा मारकर बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया गया है। इस दौरान पुलिस सेंटर से करीब 9 लड़कियों समेत तीन ग्राहक को मौके पर पहुंचकर हिरासत में लिया है।
कंप्यूटर सेंटर की आड़ में चल रहा अवैध धंधा
बता दें कि यह मामला नौचंदी थाना क्षेत्र की नई सड़क, गढ़ रोड स्थित एक कॉम्प्लेक्स का है। यहां बाहर कंप्यूटर सेंटर पर प्रचार था, जिसके बोर्ड पर लिखा था – “कंप्यूटर चलाना सीखें और जॉब वर्क करें।” लेकिन अंदर का नजारा बिल्कुल अलग निकला। पुलिस ने पाया कि यहां कंप्यूटर सेंटर के नाम पर स्पा सेंटर चलाया जा रहा है। जहां काफी समय से जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था।
पुलिस को काफी समय से मिल रही थीं शिकायतें
इस मामले पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस इलाके में जिस्मफरोशी का धंधा चलने की शिकायतें काफी समय से मिल रही थीं, लेकिन साबुत न होने के चलते पुलिस एक्सन नहीं ले पाती थी। वही, स्थानीय लोगों का कहना था कि कंप्यूटर सेंटर के नाम पर यहां गुप्त रूप से गलत काम चलाए जा रहे थे। लगातार शिकायतों की पुष्टि के बाद पुलिस ने शनिवार को अचानक सेंटर पर पहुंचकर सबको रंगे हाथ पकड़ा।
बताया जा रहा है कि पुलिस सभी को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है। कि इस घंधे के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं। साथ ही, इस नेटवर्क से जुड़े अन्य ठिकानों की भी जानकारी जुटाई में पुलिस का जांच में लगी है।
पुलिस की सख्ती
सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने इस मामले को लेकर मीडियां को कहा कि मेरठ पुलिस अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। ऐसे मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि आसपास कहीं संदिग्ध गतिविधियां दिखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
ये भी पढ़ें: नेपाल में संसदीय चुनाव की तारीख हुई तय, अंतरिम पीएम सुशीला कार्की अकेले संभालेंगी दो दर्जन मंत्रालय