नई दिल्ली – जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने की तैयारी हो रही है।
कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन हो रहा है। पीडीपी नेता अल्ताफ बुखारी ने कहा कि विपक्षी दलों के 60 विधायक साथ आए। कश्मीर के स्पेशल स्टेटस, धारा 370 and 35 (A) को बचाने के लिए सभी साथ आए। इसका मतलब है कि अबकी बार कश्मीर में नए गठबंधन की सरकार बनाने की कोशिश हो रही है।
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला की पार्टी ने सरकार बनाने के लिए कांग्रेस से हाथ मिलाया।
गौरतलब है कि भाजपा ने पीडीपी से समर्थन वापस ले लिया था, जिसकी वजह से महबूबा मुफ्ती की सरकार गिर गई थी। कश्मीर घाटी के हालात में सुधार नहीं होने के लिए भाजपा ने पीडीपी पर ठीकरा फोड़ा था। राज्य में ८७ सदस्यीय विधानसभा के लिए 2015 में हुए चुनाव में भाजपा को 25, पीडीपी को 28, नेशनल कांफ्रेंस को 15, कांग्रेस को 12 और अन्य को 7 सीटें मिली थीं। सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 44 सीटें चाहिए।