सिविल जज बनने का सपना संजोए मध्य प्रदेश की एक होनहार छात्रा करीब 5 दिनों से लापता है, जिससे सब हैरान हैं। बता दें कि वह गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी और ट्रेन यात्रा के दौरान अचानक लापता हो गई। यह छात्रा मध्यप्रदेश के कटनी जिले की रहने वाली अर्चना तिवारी है, जो पिछले पांच दिनों से लापता है। रक्षा बंधन के त्योहार के मौके पर वह इंदौर से कटनी आने के लिए ट्रेन में बैठी।
अर्चना 7 अगस्त को नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच बी3 में सवार हुई थी, लेकिन वह कटनी साउथ स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर वह नहीं मिली।
आखिरी बात चाची की हुई
परिजनों का कहना है कि अर्चना इंदौर के उपकार गर्ल्स हॉस्टल में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी। अर्चना के घर वाले जब उसे सुबह स्टेशन पर लेने पहुंचे, तो अर्चना नहीं मिली और उसका फोन भी बंद था। उमरिया में रहने वाले युवती के मामा ने ट्रेन के B3 कोच में जाकर देखा तो, केवल अर्चना का बैग मिला, जिसमें राखी, रुमाल और बच्चों के लिए गिफ्ट थे। फोन की जांच में लास्ट कॉल अर्चना की चाची से बात हुई थी, जिसमें उसने भोपाल के पास होने की बात की थी।

परिवार वालों ने जैसे ही इस मामले की FIR करवाई, तो पुलिस ने जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि अर्चना को रानी कमलापति स्टेशन पर देखा गया था, लेकिन इसके बाद युवती का अभी तक कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन की जांच की । इसके बाद युवती का नर्मदापुरम ब्रिज के पास आखिरी लोकेशन मिलने पर NDRF ने नर्मदा नदी में भी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
विधायक ने रखा 51 हजार रुपये का इनाम
कटनी के विधायक संदीप जायसवाल ने इस मामले को गंभीर रूप से बताया है और कहा है कि अर्चना मेरी बहन है। अर्चना को ढूंढने वाले को 51 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। पुलिस अर्चना की चार जिलों की तलाश में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: भाजपा पर वोट चोरी का आरोप: कांग्रेस का हल्ला बोल, डिजिटल Voter List की मांग