पीएम मोदी की सभा के नजदीक ग्रेजुएट छात्रों का प्रदर्शन
पकौड़े बेचते दिखे “इंजीनियरिंग और लॉ ग्रेजुएट” छात्र पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के नजदीक छात्रों द्वारा एक अनोखे तरीके का प्रदर्शन देखने को मिला | ये छात्र काले रंग के ग्रेजुएशन रोब्स में प्रदर्शन करते दिखाई दिए और ये ‘मोदी पकौड़ा’ बेच रहे थे | जिसके बाद, लगभग 12 छात्रों को हिरासत में लिया गया है | हालांकि, जब सभा समाप्त हो गई तो इन छात्रों को रिहा भी कर दिया गया | गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के पकौड़ा वाले बयान की विपक्ष ने कड़ी निंदा करी थी |
इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा था कि यह बहुत दुखी करने वाली बात है
कि पीएम “मेक इन इंडिया” और “स्टार्ट अप इंडिया” जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं की बात करते हैं और देश के युवाओं को पकौड़ा बेचने की सलाह देते हैं | इसके अलावा आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर शिकंजा कसते हुए कहा था कि यदि हर नागरिक पकौड़ा बेचने लगेगा तो उसे खाएगा कौन |
वहीं, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा था कि भीख मांगना भी एक प्रकार से बेरोजगारी है | वैसे बता दें कि इस साल की शुरुआत में एक रिपोर्ट में यह बताया गया था कि देश में बेरोजगारी की दर 6.1 प्रतिशत है |