MP Breaking news – मध्य प्रदेश के टेकनपुर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ)(BSF) के एक अधिकारी में कोरोना वायरस मिलने के बाद 50 जवानों को क्वारनटीन (50 soldiers were quarantined) किया गया है। टेकनपुर मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित है।
यहां पर बीएसएफ ( BSF )का एक आधुनिक ट्रेनिंग सेंटर है। इस सेंटर के एक अधिकारी को जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया।द्य इसके बाद अधिकारी के संपर्क में आने वाले सभी 50 अधिकारियों और जवानों को क्वारनटीन कर दिया गया है। बीएसएफ के डॉक्टर इन जवानों की सेहत की निगरानी कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक 57 साल का जो बीएसएफ ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वो टेकनपुर में तैनात है। हाल ही में इस ऑफिसर की पत्नी लंदन से लौटी है। माना जा रहा है कि इस ऑफिसर को संक्रमण अपनी पत्नी से ही हुआ है। बीएसएफ के इस अधिकारी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह अफसर 15 से 19 मार्च के बीच एडीजी, आईजी रैंक के अधिकारियों के साथ कई बैठकें कर चुका है। अब सभी अफसरों को क्वारनटीन किया गया है।