मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। डीजल से भरा एक टैंकर अचानक सड़क पर पलट गया और फिर देखते ही देखते वहां के आस-पास के लोग तुरंत डीजल की लूट करने में जुट गए।
बता दें कि यह घटना जयंत थाना क्षेत्र के मुड़वानी डैम के पास हुई। यह डीजल का टैंकर गुजरात से उत्तर प्रदेश के बीना खड़िया में एससीएल कंपनी में जा रहा था, लेकिन अचानक अनिंयत्रित होकर यह रास्ते में ही पलट गया। जैसे ही टैंकर पलटा हजारों लीटर डीजल सड़क पर फैल गया।
गांवों से लोगों ने लूटा डिजल
जैसे ही टैंकर पलटा, तो यह खबर हादसे की तरह आसपास के गांवों में फैली और लोग बड़ी संख्या में बाल्टी, डिब्बा और गैलन लेकर मौके पर पहुंचे। लोगों ने सड़क पर डीजल को देख उसे लूटने लगे। लोगों को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानों न तो उन्हें किसी को हादसे की चिंता थी, न ही सुरक्षा की।
टैंकर में लगभग 40,000 लीटर डीजल
बताया जा रहा है कि डीजल टैंकर में लगभग 40,000 लीटर डीजल मौजूद था, जिसमें से बड़ी मात्रा लोगों ने लुट लिया। इस दौरान टैंकर के खलासी ने बताया कि टैंकर पलटते ही स्थानीय लोग पहुंचे और डीजल लूटने लगे। देखते ही देखते हजारों लीटर डीजल खत्म हो गया।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस ने डीजल भर रहे लोगों को हटाया और ट्रैफिक बहाल करवाया, ताकि कोई दुर्घटना न हो सके। इस डीजल की घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि लोग बिना किसी डर या हिचक के खुलेआम डीजल भर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: सिस्टम की चूक या भीड़ का प्रकोप? मनसा देवी में 6 श्रद्धालुओं की हुई मौत, क्या है असली वजह?