पिछले कुछ दिनों से भारत के कई राज्यों में झमाझम बारिश का सिसलिसा बना हुआ है। वही, मध्यप्रदेश में इन दिनों हो रही लगातार बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है. देखा जाए तो भारी बारिश होने से मध्यप्रदेश के कई जिलो में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि वह बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। ऐसे में आइए भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक मध्य प्रदेश में मौसम का हाल कैसा रहेगा. इसके बारे में जानते हैं।
अगले 3 दिनों तक भारी बारिश का खतरा
मौसम विभाग ने 29, 30 और 31 जुलाई को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, इन दिनों मध्य प्रदेश में दो मानसून ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण बारिश लगातार हो सकती है। मॉनसून की यह स्थिति जुलाई अंत तक सक्रिय रहने की संभावना है।

मध्य प्रदेश के इन जिलों में की चेतावनी
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई अपडेट के अनुसार- गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़ और निवाड़ी में अति भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह जारी की है। वहीं, अगले 3 दिनों तक विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, आगर, मंदसौर, नीमच, छिंदवाड़ा और सिवनी के इलाकों में हल्की से भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
देशभर में मौसम का हाल
बीते कुछ दिनों से देशभर में मानसून ने रफ्तार पकड़ी है। दरअसल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में भी 31 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट है। अगले 24 घंटे के दौरान जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन महादेव: भारत की जांबाज एजेंसियों ने पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड मूसा समेत दो आतंकी ढेर