मध्य प्रदेश में अब युवाओं और पुरुषों को भी मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अचारपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में नई इकाइयों के भूमि पूजन के दौरान बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को हर महीने ₹5000 से ₹6000 तक की आर्थिक मदद देगी।
राज्य में पहले से ही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को लाभ मिल रहा है। अब पुरुषों को भी ₹5000 की सहायता उनके खाते में दी जाएगी।
इंटर्नशिप करने वालों को मिलेगा स्टाइपेंड
मुख्यमंत्री ने बताया कि रजिस्टर्ड इंडस्ट्रीज में इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को ₹5000 प्रति माह मिलेंगे। महिलाओं को इंटर्नशिप के दौरान ₹6000 मिलेंगे। यह स्कीम रोजगार के अवसर बढ़ाने और युवाओं को उद्योगों से जोड़ने के लिए शुरू की गई है।
पहली नौकरी वालों के लिए केंद्र सरकार की मदद
राज्य सरकार की योजना के साथ-साथ केंद्र सरकार भी ELI (Employment Linked Incentive) योजना के तहत मदद देगी। इस योजना के अंतर्गत पहली बार नौकरी ज्वाइन करने वाले युवाओं को ₹15000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह रकम नौकरी ज्वाइन करने के 6 महीने बाद EPFO में रजिस्ट्रेशन के आधार पर मिलेगी।
20,000 रुपये तक का लाभ संभव
इस तरह मध्य प्रदेश के युवा इंटर्नशिप से ₹5000 और नौकरी के बाद ₹15000 का लाभ उठा सकते हैं। कुल मिलाकर यह एक बड़ा प्रोत्साहन है जो रोजगार की दिशा में युवाओं को मजबूती देगा।
1600 लोगों को मिलेगा रोजगार
सीएम ने बताया कि अचारपुरा में 416 करोड़ रुपये के निवेश से छह नई औद्योगिक इकाइयां लगेंगी, जिससे करीब 1600 लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार बहनों के साथ-साथ भाइयों की भी आर्थिक मदद करेगी और रोजगार का हर संभव अवसर उपलब्ध कराएगी।
लाडली बहनों के लिए अगली किस्त की जानकारी
लाड़ली बहना योजना के तहत अगस्त में महिलाओं के खातों में ₹1500 की 27वीं किस्त डाली जाएगी। साथ ही रक्षाबंधन से पहले 9 अगस्त को शगुन के ₹250 और उसके बाद ₹1250 की राशि ट्रांसफर की जाएगी। संभावना है कि ₹1500 की राशि एक साथ भी आ सकती है।
ALSO READ THIS :-
ब्रिटिश कंपनी के सीईओ का viral statement “भारतीयों के पास दिमाग नहीं बस हाथ पैर ठीक होने चाहिए”