MP Khandwa news – कोरोना वायरस( corona virus )के संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में किए गए लॉक डाउन( lockdown)से परेशान लोगों की मदद के लिए जिले के समाजसेवी व दानदाता आगे आकर मदद कर रहे है। इसी क्रम में बुधवार को सुनील बंसल एम.जी. आयल मिल खंडवा द्वारा 75 हजार रुपये की खाद्य सामग्री जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई गई।
इसके अलावा सेंट्रल रेल्वे मजदूर संघ खंडवा द्वारा 10 हजार रुपये की खाद्य सामग्री तथा श्री मुरली मित्तल खंडवा (Mr. Murali Mittal Khandwa )द्वारा 30 हजार रुपये की खाद्य सामग्री जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा कोरोना वायरस से संक्रमण के बचाव एवं आर्थिक रूप से मदद हेतु भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी अंतर्गत हरसूद के लोगों ने दी भी सहायता राशि जमा कराई है।
हरसूद, छनेरा किराना व्यापारी एसोसिएशन द्वारा 21 हजार रुपये नगद तथा दीपक मीणा निवासी बोरिसराय द्वारा 10 हजार रुपये का चेक एवं जगदीश पिता मिश्रीलाल जायसवाल निवासी छनेरा द्वारा 5 हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की।