मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक चौंकाना देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रदेश की इस घटना के हर किसी को हैरान कर के रख दिया है। दरअसल, एक युवक ने अपनी ही बहन के जन्मदिन पर जिस चाकू केक कटवाया था, उसी चाकू से थोड़ी देर एक मजदूर की बेरहमी से हत्या कर दी। इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग हैरान हैं कि आखिर कोई इतनी नफरत या गुस्से में इस हद तक कैसे हो सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
आरोपी की बहन को मजदूर देता था लालच
मृतक का नाम अनिल करोसिया था। वह कृषि उपज मंडी में मजदूरी करता था। कुछ समय से उसकी बातचीत आरोपी अभिषेक टिंगा की बहन से हो रही थी। हत्या का कारण यह है कि अनिल करोसिया आरोपी की बहन को लालच देता था कि अगर वह उससे शादी कर लेगी तो अनिल उसे सोने चांदी के गहनों में लाद देगा। इस बात की जानकारी बहन ने जा कर अपने भाई अभिषेक को बताई तो वह गुस्से में आ गया और अनिल की हत्या के लिए एक योजना बनाई और फिर क्या था, जिस दिन बहन का जन्मदिन था, उसी दिन मजदूर की जिंदगी का आखिरी दिन भी था।
पांच चाकू ऑनलाइन मंगवाए
बताया जा रहा कि अभिषेक ने पांच चाकू ऑनलाइन मंगवाए थे। इसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अनिल की रेकी शुरू कर दी। कुछ दिन पहले उसे खबर मिली कि अनिल मंडी में शराब पी रहा है और फिर मौके का फायदा उठाकर अभिषेक और उसके साथियों ने अनिल को घेर लिया और चाकुओं से कई बार हमला किया। अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी हत्या करके फरार हो गए।
7 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस को खबर मिलते ही इस मामले की तुरंत जांच शुरू कर दी। इस मामले पर SP अंकित सोनी ने बताया कि अभिषेक ने अपनी बहन के जन्मदिन पर जिस चाकू से केक कटवाया था, उसी से वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या कांड में मुख्य आरोपी अभिषेक टिंगा समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
भाभी से भी था अफेयर
जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि अनिल का अफेयर आरोपी के दोस्त की भाभी से भी था। इस वजह से आरोपियों ने मिलकर अनिल की हत्या कर दी। पुलिस अब मामले को गंभीर तौर से जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: दहेज प्रताड़ना का खौफनाक अंजाम, पीट-पीटकर पहले किया बेहोश फिर ससुराल वालों ने बहू को जला दिया जिंदा