Kamal Nath invited MLAs for Dinner- लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में हलचल तेज हो गई है. सबसे ज्यादा चर्चा पूर्व प्रधानमंत्री कमल नाथ के इर्द-गिर्द घूमती हैl लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में अटकल इस बात की भी लग रही है कि कमलनाथ (Kamal Nath) कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा भेजे जा सकते हैंl आज कमलनाथ ने अपने भोपाल आवास पर सभी विधायकों को डिनर पर बुलाया है. माना जा रहा है कि वह कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं. दो दिन पहले उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से मुलाकात की है. इस मुलाकात के साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि वह मध्य प्रदेश छोड़ देंगेl
बता दें कि मध्य प्रदेश में पांच राज्यसभा की सीटें अप्रैल में खाली हो रही हैंl दो अप्रैल तक राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल हैl इनमें से चार बीजेपी और एक कांग्रेस के पास हैंl छिंदवाड़ा से विधायक कमलनाथ ने आज अपने आवास पर सभी कांग्रेस विधायकों को डिनर पर बुलाया है. पार्टी सूत्रों की मानें तो वह राज्यसभा चुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल कर सकते हैं