मुहर्रम पर कब होगी छुट्टी?
मुहर्रम इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना है। इसकी 10वीं तारीख को यौम-ए-आशूरा कहा जाता है। इस दिन शिया समुदाय इमाम हुसैन की शहादत को याद करता है।
हालांकि, इस बार तारीख को लेकर कन्फ्यूजन है। कुछ लोग 6 जुलाई बता रहे हैं। वहीं, कुछ का मानना है कि 7 जुलाई को मुहर्रम मनाया जाएगा।
6 जुलाई को है सरकारी तारीख

भारत सरकार के कैलेंडर में 6 जुलाई को मुहर्रम दर्ज है। इसी बीच, यह दिन रविवार पड़ रहा है। इसलिए कोई अलग से छुट्टी नहीं मिलेगी।
CBSE के कैलेंडर में भी यही तारीख लिखी है। यानी सरकारी तौर पर 6 जुलाई को ही छुट्टी मानी जाएगी।
क्या 7 जुलाई को बैंक रहेंगे बंद ?

अगर चांद देखने पर तारीख बढ़ती है, तो कुछ राज्यों में छुट्टी मिल सकती है। हालांकि, अभी तक इस पर कोई सरकारी नोटिस जारी नहीं हुआ है।
बैंकों की बात करें तो 7 जुलाई को सभी बैंक खुले रहेंगे। इसलिए बैंकिंग सेवाओं में कोई रुकावट नहीं आएगी।
शेयर बाजार पर क्या असर होगा ?

शेयर बाजार को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच, जानकारी मिली है कि 7 जुलाई को कोई सार्वजनिक अवकाश नहीं है।
इसलिए शेयर बाजार तय समय पर खुलेगा। ट्रेडिंग सामान्य रहेगी।
किन राज्यों में रह सकती है छुट्टी ?

पश्चिम बंगाल, यूपी, महाराष्ट्र और तेलंगाना में अकसर मुहर्रम पर छुट्टी होती है। अगर 7 जुलाई को चांद दिखा तो यहां छुट्टी हो सकती है।
बाकी राज्यों में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
कब आएगा फाइनल फैसला ?

सरकार और लोकल प्रशासन चांद देखकर तारीख तय करेंगे। इसलिए 6 जुलाई की रात को चांद देखना ज़रूरी होगा।
फिलहाल, सरकारी कैलेंडर में 6 जुलाई ही दर्ज है। इसी वजह से लोग दोनों तारीखों को लेकर कन्फ्यूज हैं।