Nagpur-Pune Vande Bharat: भारत सरकार ने महाराष्ट्र की जनता को एक और बड़ी सौगात दी। दरअसल, राज्सय सरकार ने रविवार (10 अगस्त, 2025) को नागपुर से पुणे रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ कर दिया है। इस ट्रेन ने शुरू होते ही एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। यह ट्रेन अभी तक की कम समय में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली वंदे भारत ट्रेन बन गई है। बता दें कि यह वंदे भारत ट्रेन लगभग 881 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 12 घंटे में ही तय कर देगी।
महाराष्ट्र में इस ट्रेन के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बेहद खुशी जताई और कहा, “हम सभी के लिए यह गर्व का दिन है। नागपुर से पुणे वंदे भारत शुरू करने का निर्णय प्रधानमंत्री मोदी के हाथों से कार्यान्वित हुआ। हमने रेल मंत्री से इसकी मांग की थी और उन्होंने इसे मंजूरी दी।”
सबसे लंबी दूरी तय करने वाली वंदे भारत ट्रेन
महाराष्ट्रा की यह वंदे भारत ट्रेन अभी तक की सभी ट्रेनों मे से यह सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है। नागपुर से पुणे तक के सफर में यह ट्रेन कई स्टेशनों पर ठहरेगी, जिससे विदर्भ और उत्तर महाराष्ट्र के लोगों के सफर में आसानी होगी और उन्हें सीधा लाभ मिलेगा। इस ट्रेन से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को भी काफी मजबूती मिलेगी।
दूरी कम करने की योजना पर काम
फिलहाल यह वंदेन भारत ट्रेन अहमदनगर और पुणे जाते है। इस सफर में 100 किलोमीटर से ज्यादा का अतिरिक्त रास्ते को जुड़ गया है। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने मांग की है कि अहमदनगर से एक सीधे पुणे का रूट तैयार किया जाए। ऐसा करने से औद्योगिक क्षेत्र MIDC को भी लाभ होगा और साथ ही यात्रा समय में भी कमी आएगी।
आर्थिक और सामाजिक लाभ मिलेगा
- राज्य में संभाजीनगर-अहमदनगर-पुणे के बीच बन रहे नए एक्सप्रेसवे के साथ रेलवे लाइन का समायोजन होगा। इससे ट्रेन का सफर करीब एक घंटा कम हो जाएगा।
- वहीं, इन रूटो पर वंदे भारत चलने से व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
- साथ ही विदर्भ, उत्तर और पश्चिम महाराष्ट्र शहरों के बीच तेज और आरामदायक यात्रा होगी।
- इसके अलावा, औद्योगिक क्षेत्रों में कनेक्टिविटी मजबूत होने से निवेश के अवसर बढ़ेंगे।
ये भी पढ़ें: लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह Live देखने का सुनहरा मौका, ऐसे करें अपनी पसंद की सीट टिकट बुकिंग