बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर शेखर कपूर एक अनोखी वेब सीरीज ‘वारलॉर्ड’ लेकर आ रहे हैं। इसका एक मिनट का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है।
सीरीज एक योद्धा और उसकी प्रेमिका की प्रेम कहानी है, जो दो पैरलल यूनिवर्स के बीच चलती है। इसमें रोमांस के साथ-साथ साइंस और विजुअल इफेक्ट्स की झलक मिलती है।
पूरी सीरीज बनी है AI टेक्नोलॉजी से
‘वारलॉर्ड’ पूरी तरह जनरेटिव AI टेक्नोलॉजी से बनी है। शेखर कपूर ने बताया कि इसके कई सीक्वेंस सिर्फ दो हफ्तों में तैयार हो गए।
वहीं, अगर इसे पारंपरिक तरीके से बनाया जाता तो महीनों लग जाते।
इसलिए यह सीरीज कंटेंट निर्माण की दिशा में एक नई क्रांति मानी जा रही है।
कहानी में है यूनिवर्स और क्रिस्टल का रहस्य
सीरीज की कहानी में एक रहस्यमयी क्रिस्टल भी अहम भूमिका निभाता है। यह ब्रह्मांड का निर्माण करने वाला तत्व माना गया है।
हर बार जब योद्धा मृत्यु के करीब पहुंचता है, तो उसकी प्रेमिका उसे दूसरी दुनिया में खींच ले जाती है।
यह कांसेप्ट दर्शकों को रोमांचित कर रहा है।
ग्लोबल क्रिएटर्स के लिए ओपन सोर्स
शेखर कपूर ‘वारलॉर्ड’ के किरदारों और डिज़ाइन को ओपन सोर्स पर उपलब्ध कराने की योजना में हैं।
हालांकि, इसके लिए एक छोटी-सी टोकन मनी देनी होगी।
इसी तरह वह चाहते हैं कि कहानियां अब खुद अपना प्लेटफॉर्म बनाएं।
कब आएगी सीरीज ?
हालांकि, रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं हुई है।
लेकिन उम्मीद है कि यह सीरीज अगले 2–3 महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ सकती है।