वाराणसी लोकसभा सीट को लेकर अटकलों का दौर बढ़ता ही जा रहा है।
भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने शनिवार को वाराणसी में रोड शो करके चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। विगत दिवस प्रियंका गांधी ने भी बनारस से चुनाव लड़ने की बात कहकर अटकलों को बढ़ावा दिया था। प्रियंका गांधी कुछ दिनों पूर्व भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर से मिल चुकी हैं।
बनारस में चंद्रशेखर के रोड शो करने और रोड शो के दौरान चौकीदार हो जाए खबरदार आ गया है
असरदार का नारा इस रैली में काफी असरदार रहा। चंद्रशेखर की इस रैली के बाद यह माना जा रहा है। कि कांग्रेस चंद्रशेखर को बनारस से अपने टिकट पर चुनाव लड़ाएगी।
चंद्रशेखर ने रैली के बाद कहा कि उन्होंने पहले ही कहा था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां से चुनाव लड़ेंगे वहीं से मैं भी चुनाव लड़ूंगा। उन्होंने कहा मैं काशी चुनाव लड़ने इसलिए आया हूं कि बनारस से मोदी को हराकर वापिस गुजरात भेज सकूं।