National Film Awards 2025: राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में मंगलवार, 23 सितंबर को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों को उनके कौशल के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सम्मानित किया। बता दें कि इस कार्यक्रम में सुपरस्टार शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया।
वहीं, मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल को भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान ‘दादा साहब फाल्के अवॉर्ड’ (Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया गया।
जवान को मिला नेशनल अवॉर्ड
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान को उनकी सुपरहिट फिल्म जवान के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता नेशनल अवॉर्ड से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सम्मानित किया गया। बता दें कि शाहरुख जैसे ही मंच पर पहुंचे, पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। जवान ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े बल्कि शाहरुख के डबल रोल और दमदार अभिनय ने दर्शकों का दिल भी जीता।
रानी मुखर्जी बेस्ट एक्ट्रेस
बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी को फिल्म ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में शानदार किरदार निभाने के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला। समारोह में रानी साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं।
विक्रांत मैसी और विधु विनोद चोपड़ा को मिला सम्मान
फिल्म ‘12वीं फेल’ में अभिनेता विक्रांत मैसी का किरदार निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। वहीं, इस फिल्म के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का अवॉर्ड भी मिला। इस दौरान विक्रांत का ऑफ-व्हाइट सूट वाला लुक भी चर्चा में बना रहा।
मोहनलाल को ‘दादा साहब फाल्के अवॉर्ड’ मिला
सुपरस्टार मोहनलाल को उनके चार दशक लंबे करियर और भारतीय सिनेमा में अतुलनीय योगदान के चलते उन्हें आज राष्ट्रपति के द्वारा ‘दादा साहब फाल्के अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। मोहनलाल 400 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं।
इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मोहनलाल को दादासाहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किये जाने पर उन्हें हार्दिक दी। उन्होंने कहा कि कोमल से कोमलतम और कठोर से कठोरतम भावों को सहजता से प्रस्तुत किया है और The Complete Actor की उनकी छवि बनी है।
मोहनलाल जी को दादासाहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किये जाने पर मैं उन्हें हार्दिक बधाई देती हूं। उन्होंने कोमल से कोमलतम और कठोर से कठोरतम भावों को सहजता से प्रस्तुत किया है और The Complete Actor की उनकी छवि बनी है। pic.twitter.com/bYS1fPjVP8
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 23, 2025
अन्य विजेताओं की सूची
- सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का अवॉर्ड – कटहल: ए जैकफ्रूट मिस्ट्री
- सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का अवॉर्ड – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
- सर्वश्रेष्ठ निर्देशन अवॉर्ड – द केरल स्टोरी (सुदीप्तो सेन)
- बेस्ट तमिल फिल्म अवॉर्ड – पार्किंग
- बेस्ट तेलुगु फिल्म अवॉर्ड – भगवंत केशरी
- बेस्ट गुजराती फिल्म अवॉर्ड – वश
- बेस्ट कन्नड़ फिल्म अवॉर्ड – द रे ऑफ होप
- सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायिका अवॉर्ड – शिल्पा राव (जवान का गाना ‘चलेया’)
- सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी अवॉर्ड – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
- सर्वश्रेष्ठ एक्शन निर्देशन का अवॉर्ड – हनुमान (तेलुगु)