imran khan & modi - National News

National News – पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ(पीटीआई) के चेयरमैन इमरान खान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बात कर उन्हें जीत की बधाई दी।

हाल ही में पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी ने सबसे ज़्यदा सीटे हासिल की हैं। जिसके बाद पीएम मोदी ने उनसे फ़ोन पर बात करते हुए जीत की बधाई दी। बता दे की इस चुनाव में इमरान खान की पीटीआई सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। पीएम मोदी ने कहां की मैं आशा करता हूं कि पाकिस्तान में लोकंतत्र की जड़ें और मजबूत होंगी।’

11 अगस्त को लेंगे पाक प्रधानमंत्री पद की शपथ

इमरान खान 11 अगस्त 2018 को पाक प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। रेडियो पाकिस्तान ने खुद इमरान के हवाले से कहा कि वे 11 अगस्त को पदभार संभालेंगे। सोमवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों को संबोधित करते हुए पीटीआइ नेता ने कहा कि मैंने राज्य के अगले मुख्यमंत्री का फैसला कर लिया है। अगले 48 घंटों के अंदर उनके नाम का एलान कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सिंध प्रांत की गरीबी खत्म करना उनकी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल होगा।

 

Previous articleन्यूजीलैंड क्रिकेट ने की घोषणा, यहां खेला जाएगा भारत के खिलाफ पहला मैच
Next articleमध्यप्रदेश में थमा बारिश का सिलसिला, ये हैं वजहा